विदेशी हथियार बरामदगी में पूरक आरोप पत्र

रांची : हजारीबाग स्थित चौपारण के सिलोधर जंगल से बरामद विदेशी हथियार के मामले में नेशनल इंवेस्टीगेशन

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 07:04 PM (IST)
विदेशी हथियार बरामदगी में पूरक आरोप पत्र

रांची : हजारीबाग स्थित चौपारण के सिलोधर जंगल से बरामद विदेशी हथियार के मामले में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआइए के विशेष न्यायाधीश एवी सिंह की अदालत में मामले के आरोपी अनिल कुमार यादव, प्रफुल्ल मालाकार व मंटू शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। पुलिस ने क्षेत्र के सिलोधर जंगल से पटना एवं इमामगंज निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से विदेशी हथियार मिले थे।

गोपाल कृष्ण यादव के बयान पर चौपारण थाना में कांड संख्या 187/12 के तहत 29 अगस्त 2012 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 17 दिसंबर 2012 को एनआइए के लखनऊ थाने में कांड संख्या-एनआइए आरसी-8/12 के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त लोगों पर माओवादी संगठन का सदस्य होने, भारतीय राज्य सरकारों के साथ युद्ध करने और अमेरिकी हथियार रखने के आरोप हैं।

chat bot
आपका साथी