24 घंटे के अंदर गलत साबित हुए एडिशनल एजी

रांची : अपर महाधिवक्ता (एएजी) अजित कुमार हाई कोर्ट में 24 घंटे के अंदर गलत साबित हो गए। गुरुवार को ज

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 02:22 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 02:22 AM (IST)
24 घंटे के अंदर गलत साबित हुए एडिशनल एजी

रांची : अपर महाधिवक्ता (एएजी) अजित कुमार हाई कोर्ट में 24 घंटे के अंदर गलत साबित हो गए। गुरुवार को जस्टिस आरएन वर्मा की बेंच में एएजी ने सरकारी वकीलों की एक तरह से अंडरटेकिंग लेते हुए आश्वस्त किया था कि शुक्रवार से वे (एपीपी) अदालत में हर हाल में मौजूद रहेंगे और अपना पक्ष मजबूत तरीके से रखेंगे। जस्टिस वर्मा की बेंच सरकारी वकीलों की अनुपस्थिति से इतनी नाराज थी कि वह सभी सरकारी वकीलों की सेवा वापस कराने पर आमादा थी। इसके 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को जस्टिस प्रशांत कुमार की बेंच में भी सरकार का पक्ष रखने के लिए एपीपी उपस्थित नहीं हुए तो इस बेंच ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गृह सचिव को तलब कर दिया। जस्टिस प्रशांत कुमार की बेंच ने यह आदेश एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने भी आपराधिक मामलों में एपीपी द्वारा सही तरीके से पक्ष नहीं रखने के कारण सरकार को फटकार लगाई थी।

chat bot
आपका साथी