खाद्य प्रसंस्करण में संभावनाएं तलाशने आज जुटेंगे निवेशक

रांची : झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए निवेशक का जमावड़ा गुरुवार

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 01:02 AM (IST)
खाद्य प्रसंस्करण में संभावनाएं तलाशने आज जुटेंगे निवेशक

रांची : झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए निवेशक का जमावड़ा गुरुवार को रांची में लगेगा। एडवांटेज झारखंड के नाम से आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। खाद्य प्रसंस्करण पर पहली बार आयोजित इस वृहद आयोजन में 1000 बड़े उद्यमियों के जुटने का आकलन किया जा रहा है।

23-24 अप्रैल को दो दिनों तक चलने वाले समिट के दौरान राज्य सरकार करीब दर्जन भर एमओयू करेगी, जिसमें सैकड़ों करोड़ के निवेश होने की बात कही जा रही है। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका की मैकडोनल्ड ने राज्य में फूड प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना में रुचि दिखाई है। वहीं पुणे की समृद्धि उद्योग डेयरी प्रोजेक्ट और एलएल लाजेस्टिक ने 100 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की इच्छा जताई है। मदर डेयरी और वेजफेड संयुक्त रूप से खाद्य प्रसंस्कण इकाई की स्थापना करेंगे। दो दिनों के इस आयोजन के दौरान सात तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें निवेशकों के साथ राज्य के किसान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एडवांटेज झारखंड में नौ राज्य अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। खाद्य प्रसंस्करण के अलावा इससे संबंधित इकाईयों के भी स्टाल लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी