कल्याण मंत्री को राज्य हज समिति ने सौंपा ज्ञापन

रांची : झारखंड राज्य हज समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंजूर अहमद अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को अल्पसंख

By Edited By: Publish:Sun, 11 Jan 2015 01:40 AM (IST) Updated:Sun, 11 Jan 2015 05:38 AM (IST)
कल्याण मंत्री को राज्य हज समिति ने सौंपा ज्ञापन

रांची : झारखंड राज्य हज समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंजूर अहमद अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को अल्पसंख्यक व समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी से मुलाकात की। कडरू स्थित हज हाउस के निर्माण के अवलोकन के संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड सरकार द्वारा हज हाउस का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण द्वारा सूचित किया गया है कि मई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मंत्री से अपील की गई कि एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर हज हाउस के निर्माण के संबंध में समीक्षा की जाए। झारखंड के अल्पसंख्यकों के संबंध में भी वार्ता हुई। मंत्री ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर खुर्शीद हसन रूमी, हाजी शौकत अली, इकबाल हुसैन, फातमी अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी