सुबह छह बजे पहुंचेंगे मतगणना कर्मी

रांची : विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को होगी। इसे लेकर समाहरणालय में सात विधानसभा क्षेत्रों के

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 04:18 AM (IST)
सुबह छह बजे पहुंचेंगे मतगणना कर्मी

रांची : विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को होगी। इसे लेकर समाहरणालय में सात विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर तथा मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतगणना केंद्र पर सबको सुबह छह बजे पहुंच जाना है। सावधानी से कंट्रोल यूनिट में दिखने वाले रिकार्ड का नकल फार्म-17 भरना है।

प्रशिक्षण 540 कर्मियों को दिया गया। हटिया में 26 टेबल, खिजरी में 22 काके में 24, रांची में 23, माडर में 20 तमाड़ में 18 और सिल्ली में 16 टेबल पर मतगणना होगी। नौ बजे पहला रूझान जारी किया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी कार्य करेंगे। प्रत्येक विधानसभा में निर्वाची पदाधिकारी के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी होंगे। इसके बाद राजनीतिक पार्टी के एजेंट को भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी रामलखन गुप्ता, निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, वरीय प्रभारी कार्मिक कोषांग जगजीत सिंह, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी