देवोत्थान जतरा लगाने का निर्णय

ठाकुरगांव : बुढ़मू प्रखंड के बरौदी गाव में मंगलवार को ग्रामीणों व 12 पड़हा समिति की बैठक ग्रामप्रधान

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 09:15 PM (IST)
देवोत्थान जतरा लगाने का निर्णय

ठाकुरगांव : बुढ़मू प्रखंड के बरौदी गाव में मंगलवार को ग्रामीणों व 12 पड़हा समिति की बैठक ग्रामप्रधान रामजतन पाहन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी देवोत्थान के अवसर पर बरौदी में पांच नवंबर को मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

मेला के सफल संचालन के लिए कमेटी बनाई गई। संरक्षक कयूम अंसारी, राजकुमार महतो, रामकिशोर गिरि, गोपाल पाहन, पनेनाथ महतो, अध्यक्ष मुखिया सीटू मुंडा, सचिव रफीक अंसारी, कोषाध्यक्ष अमानुल हक समेत 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति बनाई गई। सर्वसम्मति से मेला के आसपास 2 किमी तक पूर्ण रूप से शराब की बिक्री बंद करने की बात कही गई। मेले में विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन से पुरुष बल समेत महिला बटालियन की माग की गई। मौके पर मुख्य रूप से जैनुल हक अंसारी, कलेश्वर महतो, राजेंद्र पाहन, बलराम महतो, मोहन महली, रामजीत करमाली समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी