राज ठाकरे को पता चली औकात

ओरमांझी : 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' अभियान के तहत सोमवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सासद मनोज तिवार

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 09:10 PM (IST)
राज ठाकरे को पता चली औकात

ओरमांझी : 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' अभियान के तहत सोमवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सासद मनोज तिवारी ओरमाझी पहुंचे। उनके साथ राची के सासद रामटहल चौधरी भी थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे को अपनी औकात का पता चल गया। मात्र एक सीट उनकी पार्टी को मिली है। राज ठाकरे बिहारी व झारखंडी को मुंबई से भगाना चाहते थे, उन्हें महाराष्ट्र के लोगों ने औकात बता दी।

स्वच्छता अभियान पर तिवारी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घर व आसपास के माहौल को स्वच्छ रखें। पूरा देश स्वत: स्वच्छ हो जाएगा। बाद में जनता की माग पर भोजपुरी गाना इंटरनेशनल लिट्टी चोखा, मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू आदि गाकर लोगों को खूब झूमाया। सासद रामटहल चौधरी ने भी अपना भाषण भोजपुरी में ही दिया। कहा, शहीद टिकैत उमराव सिंह व शेख भिखारी की धरती पर मनोज तिवारी ने स्वच्छता अभियान से जुड़कर उत्साहित किया है। उन्होंने ओरमाझी की जनता की ओर से मनोज तिवारी का अभिनंदन किया। बाद में दोनों सासदों ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बोरे में कचरा भर-भरकर ट्रैक्टर की ट्रॉली में डाला। उनके साथ प्रमुख चंपा, बीडीओ रजनीश कुमार, शीला प्रसाद, शैलेंद्र मिश्रा, शशि मिश्रा, सरिता देवी, गोविंद लाल गुप्ता, मानकी राजेंद्र शाही, दिलीप मेहता, दीपक बड़ाईक, जीतराम बेदिया इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी