डैम लबालब, नहीं होगा जल संकट

By Edited By: Publish:Wed, 24 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Sep 2014 01:00 AM (IST)
डैम लबालब, नहीं होगा जल संकट

रांची : रांची एवं आसपास के इलाकों में लगातार हुई अच्छी वर्षा की से राजधानी के तीनों डैम लबालब भर गए हैं। एक वर्ष तक शहर में पानी का संकट नहीं होगा। गर्मी के दिनों में भी पानी की आपूर्ति सामान्य रहेगी। रुक्का, हटिया और गोंदा डैम पूरी तरह भर चुके हैं। रुक्का डैम में तो 19.32 फीट पानी जमा हो चुका है। हटिया डैम में 27 फीट पानी है। कार्यपालक अभियंता अरुण सिंह के अनुसार डैम में भरपूर पानी जमा हो चुका है। आनेवाले दिनों में पानी का संकट नहीं होगा।

----

आज फिर होगी आंशिक जलापूर्ति

बूटी जलागार को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कई घंटों तक बिजली नहीं मिली। इस वजह से टंकी में पानी स्टोर नहीं हो पाया। बुधवार को शहर के कुछ इलाकों में आंशिक जलापूर्ति होगी। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार किसी ने किसी कारण से जलापूर्ति बाधित होती रही है।

----------

chat bot
आपका साथी