जेएसडब्ल्यू के कारखाने के लिए ग्रामीणों की सहमति

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 08:07 PM (IST)
जेएसडब्ल्यू के कारखाने के लिए ग्रामीणों की सहमति

सोनाहातू : ओपी जिंदल समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू द्वारा ग्रीन फील्ड स्टील कारखाने की स्थापना के लिए रविवार को बारेंदा में लोक सुनवाई की गई। प्रखंड में कंपनी 10 मिलियन टन वार्षिक क्षमता का इस्पात संयंत्र तथा 900 मेगावाट की कैप्टिव विद्युत परियोजना स्थापित करेगी।

लोक सुनवाई की अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो. इकबाल अंसारी तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी दिलीप कुमार और रामप्रवेश कुमार ने संचालन किया। काफी सवाल-जवाब के बाद ग्रामीणों ने उद्योग स्थापना के लिए अपनी सहमति जताई।

कंपनी के परियोजना निदेशक आरएन चौबे ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कंपनी के इस्पात एवं कैप्टिव विद्युत खुलने से ग्रामीणों का आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास होगा। साथ ही रोजगार के अवसर का सृजन होगा। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखना कंपनी की प्राथमिकता होगी।

मौके पर सीओ सोनाहातू रवि प्रकाश, डीएसपी रामसरेक राय, बारेंदा मुखिया मुकुंद सिंह मुंडा, पंडाडीह के मुखिया प्रतिनिधि अनूप मुंडा, ग्रामप्रधान अनिल मुंडा, मदन सिंह मुंडा, पवन सिंह मुंडा, सुरेंद्र सिंह मुंडा, रूद्रप्रताप सिंह मुंडा, गोपाल सिंह मानकी, दिग्विजय सिंह मुंडा, मनोज मुंडा, तूफान सिंह मुंडा सहित कंपनी के प्रतिनिधि जीएम डॉ. राजीव कुमार, धनंजय सिन्हा, डीजीएम राजीव गुप्ता, एजीएम नवीन झा, वरीय प्रबंधक बीएम दलगडे़, प्रबंधक नीरज झा, आशीष रंजन, विष्णु सिंह, संदीप सिंह, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

---------

इन लोगों ने रखी अपनी बात

पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, भाजपा नेता अमित महतो, बारेंदा राजा सत्यनारायण सिंहदेव, मानकी मदन सिंह मुंडा, सदानंद महतो, गोपाल साव, हरीश प्रमाणिक, अनूप सिंह मुंडा, सुरजन शांडिल्य, विशरथ महतो, जगबंधु महतो, जगतपाल कर्मकार आदि ने तीखे सवालों के साथ अपनी बातों को रखा।

--------------

chat bot
आपका साथी