बिजली को ले ठप कराई ट्रांसपोर्टिग

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 09:57 PM (IST)
बिजली को ले ठप कराई ट्रांसपोर्टिग

खलारी : एनके एरिया के मोहननगर आवासीय कॉलोनी के लोगों ने बिजली की समस्या से तंग आकर मंगलवार को चार घटे तक कोयला ट्रासपोर्टिंग ठप करा दी। लगभग 15 दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से मोहननगर कॉलोनी के निवासी अंधेरे में हैं। श्रमिक नेता कृष्णा चौहान के नेतृत्व में मोहननगर के लोगों ने सीएचपी के निकट ट्रासपोर्टिंग मार्ग को जाम कर दिया। सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न ढाई बजे तक कोयला ट्रासपोर्टिंग ठप हो गई। बाद में एनके एरिया के विद्युत एवं यात्रिक विभाग के स्टाफ अफसर एसएन सिंह वहा आए और लोगों से बात की। सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि शुक्रवार तक नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उधर कॉलोनी के दूसरे ट्रांसफार्मरों की भी मरम्मत की जा रही है। नया ट्रांसफार्मर लगने से पूर्व इन ट्रांसफार्मरों से मोहननगर में बिजली बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी