करम पर्व पर करें सुरक्षा इंतजाम

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 09:57 PM (IST)
करम पर्व पर करें सुरक्षा इंतजाम

रांची : केंद्रीय सरना समिति ने झारखंड वासियों को करम पर्व की बधाई दी है। इस अवसर पर जिला प्रशासन से सभी अखड़ों के पास सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। नगर निगम प्रशासन से साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा है। समिति की बैठक मंगलवार को अरगोड़ा चौक स्थित माही रेस्टूरेंट में फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में हुई। मौके पर समिति के सत्य नारायण लकड़ा, आकाश उरांव, सुनील फकीरा कच्छप, हेमंत कुजूर, भगत उरांव, जयंत टोप्पो, मुन्ना टोप्पो व बाना मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी