आलू पर चुनाव का साया, दाम बढ़े

By Edited By: Publish:Fri, 11 Apr 2014 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 11 Apr 2014 01:06 AM (IST)
आलू पर चुनाव का साया, दाम बढ़े

रांची : लोकसभा चुनाव का साया आलू पर दिखने लगा है। गाड़ियों की हो रही धर-पकड़ को आधार बनाकर खुदरा व्यापारियों ने बाजार में अचानक आलू के दाम बढ़ा दिए हैं। बारह रुपये प्रतिकिलो खुदरा बिकने वाला आलू गुरुवार को बाजार में अठारह से बीस रुपये किलो बिका।

इधर, कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा के सदस्य सचिव अमलेंदु कुमार का कहना है कि बाजार में आलू का कोई संकट नहीं है। यदि कृत्रिम संकट पैदा कर आलू के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, तो वह खुदरा व्यापारियों के स्तर से किया जा रहा है। रोज एक से पौने दो सौ ट्रक खाद्यान्न व अन्य सामान बाजार समिति में उतर रहा है।

-----------

कब कितना पहुंचा आलू

1 अप्रैल - 1925 क्विंटल

2 अप्रैल - 1224 क्विंटल

3 अप्रैल - 1392 क्विंटल

4 अप्रैल - 1105 क्विंटल

5 अप्रैल - 1050 क्विंटल

6 अप्रैल - बंदी

7 अप्रैल - 3297 क्विंटल

8 अप्रैल - 1221 क्विंटल

---------

रोज इतने ट्रक पहुंच रहे खाद्यान्न

1 अप्रैल - 161 ट्रक

2 अप्रैल - 113 ट्रक

3 अप्रैल 144 ट्रक

4 अप्रैल - 191 ट्रक

5 अप्रैल - 158 ट्रक

6 अप्रैल - रविवार बंदी

7 अप्रैल - 228 ट्रक

8 अप्रैल - 25 ट्रक

9 अप्रैल - 184 ट्रक

-----------

chat bot
आपका साथी