आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगा शुद्ध जल

रांची जल्द ही राची जिले के एक हजार आगनबाड़ी केंद्रों में नन इलेक्ट्रिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 01:48 AM (IST)
आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगा शुद्ध जल
आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगा शुद्ध जल

जागरण संवाददाता, रांची : जल्द ही राची जिले के एक हजार आगनबाड़ी केंद्रों में नन इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर लगेंगे। साथ ही इन केंद्रों में गैस चूल्हा की भी व्यवस्था होगी। इसी दिशा में मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने वाटर प्यूरीफायर और गैस चूल्हा वितरण का शुभारंभ किया। जिला समाज कल्याण द्वारा डीसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 आगनबाड़ी सेविकाओं को वाटर प्यूरीफायर दिया गया। वहीं, पाच आगनबाड़ी सेविकाओं को गैस चूल्हा प्रदान किया गया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, एचपीसीएल के स्टेट हेड, स्वस्थ भारत प्रेरक की अनन्या सेठ व सीडीपीओ सदर उपस्थित थीं। सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा एचपीसीएल : जिले के 1000 आगनबाड़ी केंद्रों में वाटर प्यूरीफायर लगाने में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड ने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पानी मिले और लोग अशुद्ध पेयजल से होनेवाली बीमारियों की चपेट में न आएं। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन पहल कर रहा है जिसमें एचपीसीएल सीएसआर के तहत राशि देगा। कोलकाता से आई टीम ने दिया डेमो : टाटा स्वच्छ की ओर से कोलकाता से आई टीम ने वाटर प्यूरीफायर के सेटअप के बारे में सभी आगनबाड़ी सेविकाओं के सामने डेमो दिया। सभी को बताया गया कि किस तरह से वाटर प्यूरीफायर को इंस्टॉल करना है। इस दौरान आगनबाड़ी सेविकाओं ने वाटर प्यूरीफायर की साफ - सफाई से संबंधित सवाल भी पूछे। इन आगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया वाटर प्यूरीफायर :

इस मौके पर रीना देवी, मुन्नी देवी, सबिता देवी, काशो देवी, मालती देवी, फु लेश्वरी देवी, शोभा देवी, सुनीता कच्छप, पार्वती देवी और ललिता देवी को वाटर प्यूरीफायर दिया गया। इनको मिला गैस चूल्हा

धर्मशीला श्रीवास्तव, सुषमा पूनम कुजूर, सुमन कुमारी, पूनम गाड़ी और करमी लकड़ा को गैस चूल्हा दिया गया।

chat bot
आपका साथी