Ranchi Crime: युवक की हत्या मामले में दो को 10-10 साल की जेल और 30 हजार जुर्माना

Ranchi Crime. नामकुम में एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी चंद्र बहादुर राय और मुन्ना नेपाली को 10-10 साल की जेल और 30 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 08:28 PM (IST)
Ranchi Crime: युवक की हत्या मामले में दो को 10-10 साल की जेल और 30 हजार जुर्माना
Ranchi Crime: युवक की हत्या मामले में दो को 10-10 साल की जेल और 30 हजार जुर्माना
रांची, जागरण संवाददाता। नामकुम में एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी चंद्र बहादुर राय और मुन्ना नेपाली को 10-10 साल की जेल और 30 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है। रांची की निचली अदालत में जज एसएन मिश्रा ने यह फैसला सुनाया। घटना नामकुम के लोवाडीह की है।
यहां तीन जून 2014 को नितेश साहू गांव के ही दोस्त प्रेम कुमार के घर परीक्षा की तैयारी करने गया था। रात 8:30 बजे वह अपने घर के लिए निकला। उसके साथ प्रेम कुमार भी था। रास्ते में एक अन्य युवक भी मिला। तीनों कुछ दूर ही गए होंगे कि तीन-चार युवक लाठी-डंडा से प्रेम और नितेश को पीटने लगे।
गंभीर हालात में नितेश और प्रेम को रिम्स लाया गया। यहां अगले दिन नितेश की मौत हो गई। चार जून 2014 को प्रेम के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी