Positive India: संघ के एक लाख स्वयंसेवक 10 हजार स्‍‍थानाें पर पहुंचा रहे मदद, कहीं दे रहे राशन तो कहीं बांट रहे मास्‍क

Coronavirus Lockdown. अब तक 10 लाख जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। कहीं राशन तो कहीं भोजन सामग्री दे रहे। कहीं मास्क बांट रहे। समाज से मिल रही है मदद।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 03:52 PM (IST)
Positive India: संघ के एक लाख स्वयंसेवक 10 हजार स्‍‍थानाें पर पहुंचा रहे मदद, कहीं दे रहे राशन तो कहीं बांट रहे मास्‍क
Positive India: संघ के एक लाख स्वयंसेवक 10 हजार स्‍‍थानाें पर पहुंचा रहे मदद, कहीं दे रहे राशन तो कहीं बांट रहे मास्‍क

रांची, [संजय कुमार]। विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी में लोगों की मदद को लेकर कमर कस ली है। अभी तक देश में 10 हजार स्थानों पर एक लाख से अधिक स्वयंसेवक सेवा कार्य में लग चुके हैं। कहीं कच्चा राशन दे रहे हैं तो कई जरूरतमंदों को भोजन खिला रहे हैं। कहीं गांवों को सैनिटाइज कर रहे हैं तो कहीं मास्क बांट रहे हैं। अब तक 10 लाख जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा चुके हैं।

समाज का भी सहयोग लें

आरएसएस के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी ने गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर संदेश जारी करते हुए स्वयंसेवकों से कहा कि जहां जरूरत पड़े समाज के लोगों का भी सहयोग लें, लोग संघ के साथ मिलकर काम करने को तैयार बैठे हैं। स्वयंसेवक भोजन सामग्री पहुंचाने, सेनेटाइजर जैसी उपयुक्त वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाने, चिकित्सालयों में जाकर सेवा देने व रक्तदान करने जैसे कामों में लगे हैं। लोगों की हर सेवा के लिए तैयार रहें।

कोरोना से लड़ रहे लोगों की भी कर रहे मदद

सरकार्यवाह ने कहा कि जगह-जगह पुलिस, स्वास्थ्य सेवा में लगे चिकित्सक, परिचारिकाएं, अन्य कर्मचारी रात-दिन मेहनत करते हुए अपने समाज को नियमों का पालन कराने और उनको सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हैं। ऐसे लोगों के लिए जहां-जहां आवश्यकता हो रही है, भोजन, अल्पाहार इत्यादि की व्यवस्था स्वयंसेवकों की ओर से की जा रही है।

मजदूरों के साथ पूरी तरह खड़ा है संघ

देश के लगभग सभी राज्यों में दूसरे राज्य के लोग अस्थायी रूप से मजदूरी का काम करने के लिए जाते हैं। उनकी स्थिति काफी चिंताजनक है। अविश्वास और असुरक्षा के माहौल में कई स्थानों पर अपने घरों की ओर जाने लगे हैं। वर्तमान समय में एक जगह से दूसरी जगह जाना और अधिक घातक है। ऐसे लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वे संकट की इस घड़ी में निश्चित होकर रहें। आरएसएस उनके साथ है। कहा, जो लोग गांव पहुंच गए हैं उन्हें तिरस्कृत नहीं करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच कराकर उनको क्वारंटाइन कराने की व्यवस्था वहां के लोगों या स्वयंसेवकों को करनी होगी।

'देश में आए इस संकट की घड़ी में संघ के स्वयंसेवक मदद को घरों से निकल चुके हैं, जरूरत पडऩे पर और लोग रहें तैयार। इस महामारी को परास्त कर विश्व के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करना है।' -रामनवमी पर सरकार्यवाह भय्याजी जोशी का संदेश।

chat bot
आपका साथी