मांगों को ले महिलाओं ने खटखटाया डीटीएम का दरवाजा

बरकाकाना : अधिकारी आवास व टीआरडी कॉलोनी के समीप दोनों रेलवे साई¨डग में कोयला का ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 10:12 PM (IST)
मांगों को ले महिलाओं ने खटखटाया डीटीएम का दरवाजा
मांगों को ले महिलाओं ने खटखटाया डीटीएम का दरवाजा

बरकाकाना : अधिकारी आवास व टीआरडी कॉलोनी के समीप दोनों रेलवे साई¨डग में कोयला का लोड़िग-अनलोड़िग किए जाने से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण को लेकर अधिकारी आवास व टीआरडी कालोनी की महिलाओं ने सोमवार को बरकाकाना डीटीएम राजीव रंजन से मिल कर छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। महिलाओं द्वारा बताया गया कि आए दिन बरकाकाना में संचालित दोनों रेलवे साइड़िग में कोयला का लोड़िग व अनलो¨डग का काम किये जाने से क्षेत्र के लोग प्रदूषण के गिरफ्त में है। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में लगातार फैल रहे प्रदूषण के कारण रेल कर्मी व उनके परिवार वालों के साथ क्षेत्र के कई लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए हैं। साथ ही रेलवे क्वाटर में भी कोयला का डस्ट देखे जा सकते हैं। महिलाओं ने कहा कि एक तरह प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत निर्माण की बात कही जाती है। वही बरकाकाना के रेल कर्मी के परिवार व क्षेत्र के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। बरकाकाना डीटीएम को सौंपे ज्ञापन में टीआरडी कालोनी के आस-पास हो रहे डम¨पग को अन्य जगह पर ले जाने, पानी का छिड़काव नियमित तौर पर करने, ट्रक का प्रवेश अन्य मार्ग से करने, विश्रामगृह के बगल वाले रास्तों को अविलंब बंद करने, प्रदूषण के कारण हो रही समस्या से राहत दिलाने व अधिकारी आवास व टीआरडी कॉलोनी को किसी अन्य स्थान पर बसाने की मांग की है। महिलाओं ने बरकाकाना रेल प्रशासन को एक सप्ताह की समय सीमा के अंदर समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी है। इधर, डीटीएम राजीव रंजन ने समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सुनीता देवी, स्वेता देवी, उलासो देवी, गीता रजक, निशा ¨सह, सुभद्रा देवी, रानी राय, संगीता देवी, सविता देवी, शंध्या देवी, सुमित्रा देवी, नीलम कुमारी, आरती श्रीवास्तव, इंदु चौधरी, रेणु सिन्हा, कुमकुम सहित अन्य के नाम प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी