ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के सवाल पर जारी रहेगा आंदोलन : महेश्वर

संवाद सहयोगी रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित होटल ट्रीट के सभागार में बुधवार को झारख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:40 PM (IST)
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के सवाल पर जारी रहेगा आंदोलन : महेश्वर
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के सवाल पर जारी रहेगा आंदोलन : महेश्वर

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शहर के थाना चौक स्थित होटल ट्रीट के सभागार में बुधवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु मुख्य अतिथि तथा कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के सवाल पर केंद्रीय कोर कमेटी में तय कार्यक्रमों के आलोक में चर्चा एवं आगे की रणनीति तथा वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार खिलाफ आंदोलन जारी रहेगी। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 20 जनवरी को पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को स्मार पत्र सौंपा जाएगा, 21 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर वैश्य समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार की जानकारी दी जाएगी और सुरक्षा की मांग की जाएगी, 30 जनवरी को प्रमंडल के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में दो प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि राज्य सरकार पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की जल्द घोषणा करे और जब तक पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दे दिया जाता है, तब तक राज्य में नई सरकारी बहाली पर रोक लगाई जाए। जबकि दूसरे प्रस्ताव में कहा गया कि रामगढ के नायक टोला के निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता को एक तरफा कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था, जो सरासर गलत है। इसकी वैश्य मोर्चा कड़ी निदा करती है। साथ ही प्रशासन से मांग करती है कि दोषी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करे। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों ने भी झारखंड के लिए लड़ाई लड़ा है। इसलिए इस राज्य में हमारा भी उतना ही अधिकार है, जितना अन्य जाति और समुदाय का। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद एवं संचालन जिला प्रभारी सह केंद्रीय प्रधान महासचिव बीरेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी पंकज बर्णवाल ने दिया। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष डा. माधव चंद्र मंडल, अजित प्रजापति, केंद्रीय सचिव लखन अग्रवाल, राजेन्द्र मंडल, महेश्वर प्रसाद, नंद किशोर भगत, जिला अध्यक्ष शैलेन मंडल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज बर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र साहु, धर्मेंद्र साव, दीपक साहु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी