वाशरी कॉलोनी की सीमेंट एजेंसी में शॉट सर्किट से लगी ाग

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित तनवीर सीमेंट एजें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:11 AM (IST)
वाशरी कॉलोनी की सीमेंट एजेंसी में शॉट सर्किट से लगी ाग
वाशरी कॉलोनी की सीमेंट एजेंसी में शॉट सर्किट से लगी ाग

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित तनवीर सीमेंट एजेंसी में रविवार की देर रात शॉट-सर्किट से आग लग गई। दुकान के मालिक तनवीर अशरफ को दुकान में आग लगने की जानकारी सोमवार की अल सुबह करीब साढ़े पांच बजे मोबाइल पर मिली। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही तनवीर अपने भाई व दोस्त असलम, सद्दाम, इनामुल के साथ अपनी दुकान पहुंचा। दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय बैजनाथ, कलाम, मन्नू, राजा, नसीम के सहयोग से दुकान के सामने सड़क पर जमी बरसात के पानी से दुकान में लगी आग को बुझाने लगे। काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। बाद में दुकान के अंदर जाने पर पाया कि कार्यालय, पेंट व पुट्टी के स्टोर रूम में आग से काफी नुकसान पहुंचा है। आग से इंवर्टर, बैटरी, एलसीडी, सीसीटीवी कैमरा, पेंट, पुट्टी, पेंट लिक्विड आदि करीब दस से ग्यारह लाख का सामान जल गया है। इस संबंध में तनवीर अशरफ ने गिद्दी थाने में लिखित सूचना दी है। वहीं दुकान में आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। तनवीर असरफ ने बताया कि रविवार की रात में सीमेंट एजेंसी को बंद कर होसिर अपने घर चला गया। सुबह साढ़े पांच बजे दुकान के पास से एक फोन आया और उसने बताया कि आपकी दुकान में आग लग गई है। दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा है। सूचना के बाद भागकर वाशरी कॉलोनी दुकान पहुंचा तो धुंआ निकलता देख किसी तरह दुकान का शटर व फाटक खोला। इसके बाद सड़क पर जमे बरसात की पानी से आग को बुझाने लगा। उन्होंने बताया कि तनवीस सीमेंट एजेंसी के आफिस व दो गोदाम में आग लगने के कारण इंवर्टर, बैट्री, एलईडी, सीसीटीवी कैमरा-सिस्टम, पुट्टी वाल, ड्यूलेक्स पेंट, पेंट लिक्विड जलने से करीब दस से ग्यारह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि दुकान में शॉट-सर्किट के कारण ही आग लगने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी