बरकाकाना रेलवे साइडिंग में बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव, लोडिंग-अनलोडिंग का काम रोका

बरकाकाना (रामगढ़) रामगढ़ जिले के बरकाकाना 10 नंबर रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग के काम में बाहर के मजदूरों को लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने पथराव किया। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 09:35 AM (IST)
बरकाकाना रेलवे साइडिंग में बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव, लोडिंग-अनलोडिंग का काम रोका
बरकाकाना रेलवे साइडिंग में बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव, लोडिंग-अनलोडिंग का काम रोका

जागरण संवाददाता, बरकाकाना (रामगढ़) : रामगढ़ जिले के बरकाकाना 10 नंबर रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर सोमवार की सुबह बवाल मच गया। आज से इस रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग-अनलोडिंग का काम झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु की कंपनी किस्कु कंट्रक्शन को मिल गया है। किस्कू कंपनी ने आज सुबह से रेलवे साइडिंग में बाहर से आने-जाने वाली मालगाड़ी से कोयला व स्पंज आयरन लोडिंग-अनलोडिंग का काम चालू किया है। स्थानीय छोटकाकाना के सैकड़ों ग्रामीणों ने बाहर के मजदूरों से काम लेने के विरोध में यहा हंगामा कर दिया। इस क्रम में ग्रामीणों ने पथराव करते हुए हाइवा, बोलेरो व कार सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए रैक लोडिंग का काम रोक दिया। इससे रेलवे साइडिंग में तनाव की स्थिति कायम हो गई है। स्थानीय ग्रामीण बाहर की कंपनी को किसी भी हाल में काम नहीं करने देने की जिद पर अड़े हैं। साइडिंग में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों की भीड़ जमी है। घटना की सूचना पाकर बरकाकाना रेलवे के आरपीएफ, जीआरपी व बरकाकाना ओपी पुलिस रेलवे साइडिंग पहुंच गए हैं। ग्रामीणों के विरोध के बाद रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग-अनलोडिंग का काम बंद हो गया है। विदित हो कि बरकाकाना रेलवे साइडिंग से सटे कई गावों के ग्रामीणों ने बैठक कर साइडिंग में नए ठेकेदार को काम मिलने पर विरोध करने का निर्णय लिया था। 15 दिन पहले गोला रेलवे साइडिंग में किस्कु कंस्ट्रक्सन को काम मिलने के बाद वहा के ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था। गोला रेलवे साइडिंग में दो दिन पहले अपराधियों ने गोलीबारी कर दो सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी