अद्भूत और अविश्वसनीय है लईयो का जीवनदायी झरना

घाटो : कहते हैं प्रकृति ने संसार में कुछ एसी अद्भूत व अविश्वसनीय चीज पैदा कर देती है, कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 10:02 PM (IST)
अद्भूत और अविश्वसनीय है लईयो का जीवनदायी झरना
अद्भूत और अविश्वसनीय है लईयो का जीवनदायी झरना

घाटो : कहते हैं प्रकृति ने संसार में कुछ एसी अद्भूत व अविश्वसनीय चीज पैदा कर देती है, कि मानव समुदाय यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्यों और कैसे इस अदभूत चीज हमारे बीच आया। वैज्ञानिक भी कुछ ऐसे मामलों का रहस्य सुलझा नहीं पाते। कुछ ऐसा ही नजारा लईयो के गोलबगिया इलाके में चुटूआ नदी किनारे देखा जा सकता है। वर्षों से कब्रिस्तान के जमीन के नीचे से झरना बह रहा है। जिसका पानी बेहद मीठा और शीतल है। ग्रामीणों के मुताबिक यह झरना गर्मी में ठंडा पानी व जाड़े में गर्म पानी प्रदान करता है। जब गरमी के मौसम में लईयो गांव का कुंआ और हैंडपंप जबाव दे देता है, तो यही झरना पांच हजार की आबादी को प्यास बुझाने का काम करता है। यह झरना झुमरा पहाड़ के तलहटी के पास है। पहाड़ के अंदर से पानी आ रहा है, जो स्वास्थ्य के मामले में भी अव्वल है। इसके पानी का सेवन करने से पेट की कई समस्याएं दूर हो जाती है। लईयो के मो. शफीक ने बताया कि यह झरना वास्तव में कब्रिस्तान के जमीन के अंदर से निकलता है। इसको ग्रामीण छेड़छाड़ कर सुंदरीकरण इस लिए नही करते है कि शायद झरने को छेड़ने पर अपना धारा नही बदल लें। गांव के बुजुर्ग रामधनी भी बतातें है कि यह झरना सदियों से बह रहा है। जब हम बच्चे थे, झरने के पानी से हम स्नान करते थे, लेकिन अब मेरे जगह पर मेरा पोता झरने के पानी से स्नान करने का काम करता है। चुटुआ नदी में आज पानी नहीं है, लेकिन झरना का पानी हम मानवों सहित जानवरों को भी प्यास बुझा रहा है।

chat bot
आपका साथी