जिले में कोविड-19 से ठीक हुए तीन मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़ जिला अंतर्गत कोविड-19 से ठीक हुए तीन लोगों को शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 08:40 PM (IST)
जिले में कोविड-19 से ठीक हुए तीन मरीजों को भेजा गया घर
जिले में कोविड-19 से ठीक हुए तीन मरीजों को भेजा गया घर

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : रामगढ़ जिला अंतर्गत कोविड-19 से ठीक हुए तीन लोगों को शनिवार को फूल देकर एवं सूखे राशन का पैकेट उपलब्ध कराते हुए उनके घर भेजा गया। इनमें एक व्यक्ति रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र एवं दो व्यक्ति मांडू प्रखंड से हैं। इसके पूर्व तीनों व्यक्तियों को घर में रहने के दौरान नियमों का पालन करते हुए किस प्रकार से रहना है, के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तीनों व्यक्ति अस्पताल से घर जाने के बाद अनिवार्य रूप से सात दिनों की होम क्वारंटाइन रहेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त की गई मेडिकल टीम के द्वारा तीनों व्यक्तियों की लगातार मानिटरिग की जाएगी। मौके पर तीनों व्यक्ति ने कोरोना से ठीक होने के बाद भावुक होते हुए उनके ठीक होने में जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं डॉक्टर्स द्वारा दिए गए योगदान का हृदय से आभार जताया।

इस दौरान सिविल सर्जन, रामगढ़ डा. नीलम चौधरी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. सारथी घोष, सीएमओ इंचार्ज डा. वी के सिंह, डा. ए के ठाकुर, डा. एन पंडित, डा. मिथिलेश कुमार, डा. उदय कुमार, डा. रंजीत कुमार, डा. दीपाली, डा. प्रियंका, अनीता बारोई, के डी यादव, डॉ डी कर्मकार, सिस्टर भेंगरा, उर्सिला केरकेट्टा, देवनेसिया अन्य चिकित्सक सहित पारा मेडिकल स्टाफ सहित सत्येंद्र पासवान, संजय गांधी, गणेश करमाली उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी