कांटा कराने को ले कांटा घर तीन घंटे जाम

संवादसूत्र कुजू/नयामोड़(रामगढ़) सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा लोकल सेल में स्थानीय ट्रक मालिकों को लेकर व्यवधान पैदा करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
कांटा कराने को ले कांटा घर तीन घंटे जाम
कांटा कराने को ले कांटा घर तीन घंटे जाम

संवादसूत्र कुजू/नयामोड़(रामगढ़) : सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा लोकल सेल में स्थानीय ट्रक मालिकों ने अपने ट्रक को पहले कांटा कराने को लेकर सोमवार को करीब तीन घंटे कांटाघर जाम कर दिया। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने कांटा घर में जाम लगाए ट्रकों को हटाते हुए लोगो को खदेड़ा। इसके बाद कांटा घर को चालू किया गया। बताया जाता है कि स्थानीय ट्रक मालिक अपने ट्रकों को लोकल सेल में अपने आप को लोकल कहकर पहले कांटा कराने को लेकर आए दिन कांटा घर मे व्यवधान उत्पन्न करते रहते हैं। इससे बाहर से लोकल सेल में कोयला लेने आए ट्रकों के साथ साथ डीओ धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन कांटा घर में व्यवधान होने के कारण डीओ धारकों को कोयला उठाने में परेशानी होती है। वही कोयला का उठाव नही होने से सीसीएल को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि जो भी ट्रक लोकल सेल में कोयला लेने आते हैं। वह सब एक समान हैं। अगर सभी कतारबद्ध होकर कांटा कराए तो किसी को कोई परेशानी नही होगी और कोयला का उठाव भी अच्छे से हो पायेगा। ज्ञात हो कि गत 9 जुलाई को भी स्थानीय ट्रक मालिकों द्वारा कांटा घर को जाम कर दिया गया था। जिसके कारण मजबूरन प्रबंधन को कांटा घर बंद करना पड़ा था और लोकल सेल में कोयला लेने आये ट्रक का कांटा नही हो पाया था। पुलिस ने दो युवकों को उठा कर ओपी ले आयी थी। इसके बाद भी कांटा घर सुचारू रूप नही चल पा रहा है और स्थानीय ट्रक मालिको द्वारा आये दिन लोकल सेल के कांटा घर मे व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। लेकिन सीसीएल प्रबंधन सेल को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है। तोपा के ट्रक मालिकों द्वारा स्थानीय का लाभ लेने का मुद्दा अब आस पास के ट्रक मालिकों में भी घर कर रहा है। वे भी स्थानीयता का लाभ लेने के लिये हरकत में आ रहे हैं। जो तोपा लोकल सेल के लिए अच्छा संकेत नही है।

chat bot
आपका साथी