विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने बैट्री व मोबाइल लूटे

मांडू : बीआरसी भवन स्थित विद्युत सब स्टेशन मांडू में शनिवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने डयूट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Sep 2017 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 03 Sep 2017 10:13 PM (IST)
विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने बैट्री व मोबाइल लूटे
विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने बैट्री व मोबाइल लूटे

मांडू : बीआरसी भवन स्थित विद्युत सब स्टेशन मांडू में शनिवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने डयूटी में तैनात कर्मियों को मारपीट कर बैट्री व मोबाइल लूट लिए। यह घटना शनिवार की रात्रि करीब 11.30 बजे की है। घटना के बाद मारपीट में हुए घायल कर्मियों को रविवार की सुबह इलाज के लिए सीएचसी मांडू ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। घटना की सूचना पर मांडू पुलिस घटना स्थल पहुंची और कर्मियों से पूछताछ की। विद्युत सब स्टेशन में प्राइवेट गार्ड के रूप में कार्यरत सुजित कुमार महतो तोयरा निवासी ने मांडू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। आवेदन में कहा है कि बीती रात विद्युत सब स्टेशन में मेरे साथ निजी सहयोगी दिलीप कुमार मांडूचट्टी निवासी ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच आठ-दस अज्ञात लोग गमछा से मुंह ढंके अचानक सब स्टेशन में आ धमके। लाइन क्यों काटते हो कह कर हम दोनो को गाली गलौज व मारपीट कर मेरी मोटरसाइकिल सब स्टेशन से बाहर झाड़ी की ओर ले गए। इस दौरान लोगों ने मेरा एटीएम कार्ड लेकर कोड भी ले लिया और मेरी ही मोटरसाइकिल से अपराधी पैसा निकासी के लिए एटीएम चले गए। लेकिन एटीएम का कोड सही नहीं रहने के कारण एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हो सकी। इससे गुस्साए अपराधकर्मियों ने बाइक को झाड़ी में धकेल दिया तथा पुन: जमकर पिटाई की। जिससे मेरा पैर टूट गया। घटना को लेकर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों के बीच हडकंप व्याप्त है। 24 बैटरी व तीन मोबाइल लुट लिये। अपराधकर्मियों ने विद्युत सब स्टेशन से 6 वोल्ट का 24 पीस बैटरी व तीन मोबाइल लूट कर चलते बने। लूटे गए विद्युत सब स्टेशन का मोबाइल संख्या 8292567467, सुजीत कुमार महतो का मोबाइल संख्या 9931131389 और दिलीप कुमार का मोबाइल संख्या 7870233993 है। थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि घटना के विरुद्व मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर अपराधकर्मियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी