झारखंड: पतरातू में शिव मंदिर पर भारी वज्रपात, बाल-बाल बची 20 युवकों की जान Ramgarh News

लबगा पंचायत के ग्राम रसदा शिव शक्ति मंदिर पर भीषण वज्रपात में शिव मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हालांकि मंदिर में बैठे 20 से अधिक युवक सुरक्षित बच गए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 08:37 AM (IST)
झारखंड: पतरातू में शिव मंदिर पर भारी वज्रपात, बाल-बाल बची 20 युवकों की जान Ramgarh News
झारखंड: पतरातू में शिव मंदिर पर भारी वज्रपात, बाल-बाल बची 20 युवकों की जान Ramgarh News
पतरातु थर्मल(रामगढ़), जेएनएन। रामगढ़ जिले के  पतरातू प्रखंड के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत लबगा पंचायत के ग्राम रसदा शिव शक्ति मंदिर में बुधवार की देर शाम को हुए भीषण वज्रपात में शिव मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बताया गया कि घटना के दौरान मंदिर परिसर में वॉलीबॉल खेलने पहुंचे 20-25  युवक उसी मंदिर प्रांगण में ही बैठे थे, लेकिन किसी भी युवक को वज्रपात का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इस शिव मंदिर में ग्रामीणों की आस्था के कारण एक भीषण जानलेवा दुर्घटना से भगवान शिव ने रक्षा की है।  जल्द ही ग्राम सभा बुलाकर इस मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
chat bot
आपका साथी