आजसू ने की टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा

गोला आजसू छात्र संघ की बैठक प्रखंड कार्यालय गोला में प्रखंड अध्यक्ष सलामुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में की गई। सभा की समाप्ति कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश खन्ना ने किया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा आगामी सितंबर महीने से स्वर्ग रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके लिए कमेटी गठन करने का सहमति जताई गई। बताया गया कि चंद्र शेखर महतो की अगुवाई में सितंबर माह में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रारम्भ कर दिया जाएगा। मौके पर लालटू चन्द्र पोद्दार प्रखंड कोषाध्यक्ष सुभाष कुमारउपाध्यक्ष शैलेश कुमार मगनपुर पंचायत अध्यक्ष टेकलाल महतो सचिव पिटू कुमार हप्पू पंचायत अध्यक्ष रंजीत साव कुलदीप महतो सुमित कालिदी प्रियांशू नायक बिशु रजवार आफताब आलम अमन रजवार पवन रजवार ईश्वर कुमार नवीन नायक आदि मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 06:37 AM (IST)
आजसू ने की टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा
आजसू ने की टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा

संवाद सूत्र, गोला : आजसू छात्र संघ की बैठक प्रखंड कार्यालय गोला में प्रखंड अध्यक्ष सलामुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में  की गई। सभा की समाप्ति कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश खन्ना ने किया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा आगामी सितंबर महीने से स्वर्ग रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके लिए कमेटी गठन  करने का सहमति जताई गई। बताया गया कि चंद्र शेखर महतो की अगुवाई में सितंबर माह में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रारम्भ कर दिया जाएगा। मौके पर लालटू चन्द्र पोद्दार, प्रखंड कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, मगनपुर पंचायत अध्यक्ष टेकलाल महतो, सचिव पिटू कुमार, हप्पू पंचायत अध्यक्ष रंजीत साव, कुलदीप महतो, सुमित कालिदी, प्रियांशू नायक, बिशु रजवार, आफताब आलम, अमन रजवार, पवन रजवार, ईश्वर कुमार, नवीन नायक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी