पुलिस ने आलू लदा ट्रक पकड़ा

रामगढ़ : स्थानीय थाना चौक स्थित संकट मोचन मंदिर के सामने बुधवार को अपराह्न सड़क किनारे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 08:24 PM (IST)
पुलिस ने आलू लदा ट्रक पकड़ा
पुलिस ने आलू लदा ट्रक पकड़ा

रामगढ़ : स्थानीय थाना चौक स्थित संकट मोचन मंदिर के सामने बुधवार को अपराह्न सड़क किनारे दस चक्का ट्रक(डब्लूबी33सी-7994) को खड़ा कर चालक ने दो सौ प्रति बोरा आलू बेचना शुरू कर दिया। इससे आलू लेने के लिए वहां अनेक लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर चालक ट्रक को खड़ा कर दो सौ रुपये बोरा आलू क्यों बेच रहा है। चालक नशे में धुत भी था। सूचना पाकर रामगढ़ थाना पुलिस वहां पहुंची तो चालक पुलिस को देखकर वहां से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर थाना ले आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शाम तक आलू लदे ट्रक का कोई मालिक या व्यापारी थाने नहीं पहुंचा था।

chat bot
आपका साथी