करम झूमर महोत्सव में टीमें होंगी शामिल

करम झूमर महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में 20 झूमर टीमें होगी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 09:03 PM (IST)
करम झूमर महोत्सव में टीमें होंगी शामिल
करम झूमर महोत्सव में टीमें होंगी शामिल

करम झूमर महोत्सव में टीमें होंगी शामिल

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 27 गोबरदरहा पटेल डीएवी मैदान में करमा पूजा की पूर्व संध्या करम झूमर महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक की गई। कहा गया कि करम झूमर महोत्सव में जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों की 20 झूमर टीमें भाग लेगी। वही, सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार अपनी आवाज से लोगों को झूमाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि करम महोत्सव में वार्ड नंबर 27 के हहुवा, गोबरदरहा और पारडीह के सभी करम आंखडा से लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि करम झूमर महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। करम झूमर महोत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं उद्धाटन कर्ता समाजसेवी सुनीता चौधरी होंगी। कहा कि विजेता करम झूमर टीम को कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया जाएगा। मौके पर कमेटी के संरक्षक राजेन्द्र महतो,कमिटी अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रोशन कुमार,सचिव कैलाश महतो,कोषाध्यक्ष करण कुमार महतो, मनोज़ कुमार,रितु महतो,दीपक पटेल दीपचंद महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी