सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएएं मोहर्रम : एसडीपीओ

मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए एसडीपीओ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2022 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2022 09:10 PM (IST)
सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएएं मोहर्रम : एसडीपीओ
सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएएं मोहर्रम : एसडीपीओ

सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएएं मोहर्रम : एसडीपीओ

लीड----------

रजरप्पा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : मुहर्रम को लेकर रजरप्पा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विद्या शंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, दुलमी बीडीओ रविंद्र कुमार, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, छिन्नमस्तिका मंदिर न्याय समिति के सचिव शुभाशीष पंडा एवं लोकेश पंडा मौजूद थे। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ एसडीपीओ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से निकाले जाने वाले ताजिया के समय व रास्ते के बारे में जानकारी लिया गया। साथ ही मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इसके अलावे उन्होंने जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित रहने की बात कही। कहा कि यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत ही हमें सूचित करें। जो भी आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी। वही चितरपुर वीडियो उदय कुमार ने लोगों से सोशल मीडिया से दूर रहने और किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं करने की बात कही। अगर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट होती है तो अभिलंब पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना देने को कहा गया। वही मौजूद जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवीयों ने भी अपनी अपनी बातों को रखते हुए पुलिस को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्व मनाने का भरोसा दिलाया। साथ ही सभी की सहमति से यह तय किया गया कि चितरपुर में आगामी 10 अगस्त को मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा, बाकी अन्य जगहों पर 9 अगस्त को ही मुहर्रम मनाया जाएगा। मौके पर भुचुंगडीह पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, सेवई दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी, मायल मुखिया फिरोज अंसारी, पूर्व मुखिया राजकुमारी देवी, मंजूर खान, चित्रगुप्त महतो, जगरनाथ महतो, दिवाकर नायक, मथुरा महतो, चंद्रशेखर पटवा, अब्दुल हाकिम, प्रकाश करमाली के अलावे रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक श्यामभगत, दुर्गा शंकर मंडल, बलवंत दुबे, जय प्रकाश सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक ललन सिंह, शम्भू सिंह, अनूप सिंह (मुंशी), सुजीत कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी