जिले में 204 हुए स्वस्थ, 137 मिले संक्रमित

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिले में सोमवार को भी अच्छी खबर रही। आज 204 कोरोना संक्रमित स्वस्थ ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:01 PM (IST)
जिले में 204 हुए स्वस्थ, 137 मिले संक्रमित
जिले में 204 हुए स्वस्थ, 137 मिले संक्रमित

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में सोमवार को भी अच्छी खबर रही। आज 204 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए। ठीक हुए लोगों की तुलना में काफी कम लोग यानी 137 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 53 लोग रामगढ़ क्षेत्र से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 44 लोग मांडू प्रखंड से, 19 लोग गोला प्रखंड से, 16 पतरातू प्रखंड से तथा पांच लोग चितरपुर प्रखंड में संक्रमित मिले हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर तीन लोगों के कोरोना से मरने की पुष्टि की गई है। सोमवार को जिले में कुल 2404 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से केवल 137 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यानी कुल जांच का पांच प्रतिशत लोग संक्रमित मिले हैं। दुलमी प्रखंड के लिए सुखद यह है कि अब वहां एक भी संक्रमित नहीं बचा है। प्रारंभ में दुलमी प्रखंड इससे अछूता था लेकिन अचानक से वहां भी संक्रमित मिलने लगे। जबकि चितरपुर प्रखंड में सबसे कम 36 संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक मामले रामगढ़ क्षेत्र के यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1374 है। जबकि पूरे जिले में कुल 2468 सक्रिय मामले हैं। इसमें आधे से अधिक रामगढ़ क्षेत्र से हैं। इधर

कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को जिले के 204 लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी लोगों को कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ठीक होने के बाद सभी को अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी