न्याय की गुहार लेकर पतरातू थाने पहुंचे ग्रामीण

संवाद सूत्र पतरातू थर्मल(रामगढ़) पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत के उचरिगा गांव के दर्जन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:43 PM (IST)
न्याय की गुहार लेकर पतरातू थाने पहुंचे ग्रामीण
न्याय की गुहार लेकर पतरातू थाने पहुंचे ग्रामीण

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल(रामगढ़): पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत के उचरिगा गांव के दर्जनों महिला पुरुष मंगलवार की शाम न्याय की गुहार लेकर पतरातू थाना पहुंचे। यहां जुटे ग्रामीणों ने बताया कि पतरातू डैम के कटूआ कोचा श्मशान घाट क्षेत्र को ग्रामिणों ने सर्वसम्मति से घेरा है। वहां आने जाने वाले पर्यटकों पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने कटूआ कोचा डैम क्षेत्र जाने वाले रास्ते की खुदाई जेसीबी लगाकर कर दी थी। इसे प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन के उद्देश्य से बीते सोमवार को भर दिया गया था। पुन: मंगलवार की दोपहर पतरातू पुलिस ने उस रास्ते की फिर से खुदाई करवा दिया। इस दौरान गांव के दो युवक वहां पहुंचकर प्रशासन के साथ सवाल जवाब कर रहे थे। इस पर भड़के प्रशासनिक अधिकारी दोनों युवकों को थाने ले आए। जहां युवकों ने पुलिस के उपर मारपीट का आरोप लगाया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में महिला पुरूष पतरातू थाने पहुंचे। इसके बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। दोनों युवकों में लक्ष्मीकांत भारती पिता भोगी नाथ महतो एवं बाबु कुमार पिता ललकी महतो शामिल थे। वहीं थाने पहुंचे ग्रामिणों का नेतृत्व वहां के पंसस देवंती देवी ने किया।

chat bot
आपका साथी