मकर संक्रांति पर रजरप्पा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

रजरप्पा : सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र के दामोदर भैरवी नदी के पवित्र संगम स्थल में हजारों लोगों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति के मौके पर डुबकी लगाई। ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:51 PM (IST)
मकर संक्रांति पर रजरप्पा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
मकर संक्रांति पर रजरप्पा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

रजरप्पा : सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र के दामोदर भैरवी नदी के पवित्र संगम स्थल में हजारों लोगों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति के मौके पर डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद जल अर्पण भी श्रद्धालु ने किया। इसके कारण सुबह से छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र में भक्तों का तांता लगा रहा। स्नान के बाद भक्तों ने छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा अर्चना के लिए घंटों कतार में लगे रहे। पूजा अर्चना के बाद नदी किनारे लगे दुकानदारों के यहां श्रद्धालुओं ने दही चूड़ा का आनंद लेते नजर आए। मकर संक्राति के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने भंडारे का भी आयोजन किया। छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय पुजारी सुभाशीष पंडा के अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर नदियों या जलाशयों में स्नान कर देवस्थल में पूजा-अर्चना से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए हर वर्ष राज्य के कोने कोने से पवित्र स्थान के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। उधर छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर भैरवी नदी के उस पार एक दिवसीय माघ मेला भी संपन्न हो गया। रजरप्पा कोयलांचल के अलावा चितरपुर, दुलमी, गोला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया। लोगों ने दामोदर वह भैरवी नदी में स्नान कर मा चिन्मस्तिका के की पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान मेले में पहुंचे हजारों लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया। मेले में कई प्रकार के झूले लगाए गए थे। इनमें बड़ा झूला, ब्रेक डांस के और छोटे छोटे झूले लगाए गए थे। साथ ही चार्ट, चौमिन, तथा मनिहारी व खिलौना सहित विभिन्न प्रकार के दुकानें भी लगाई गई थी।

chat bot
आपका साथी