नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल मेंजमकर किया हंगामा

राची रोड स्थित श्रीसाईं सेवायतन हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत हो जाने।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 06:19 AM (IST)

नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल मेंजमकर  किया हंगामा
नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल मेंजमकर किया हंगामा

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : राची रोड स्थित श्रीसाईं सेवायतन हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई। स्थानीय मरार निवासी परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात गाव की महिला खुशबू ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे को मा के पास दूध पिलाने लाया गया। दूध पीने के बाद बच्चे की सास में परेशानी की शिकायत वहा मौजूद नर्स से की गई। नर्स ने बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर ऑक्सीजन और स्लाइन चढ़ाने का काम किया। परिजनों ने कहा कि शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की दोपहर तक बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी डॉक्टर को नहीं बुलाया गया। जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो देर रात एक बजे शिशु रोग विशेषज्ञ को जानकारी दी गई। इसके बाद चिकित्सा के दौरान बच्चे का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा और अंत में उस बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं अस्पताल प्रबंधक सुशील ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी सुबह में हुई मगर उन्होंने भी यह कबूला की रात से लेकर दोपहर तक कोई भी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था। परिजनों के हो हंगामे के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्याशकर दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर हंगामे को शात किया।

chat bot
आपका साथी