एसपी ने किया अवैध मुहाने को बंद करने के कार्य का निरीक्षण

सीसीएल की बंद पड़ी खदानों व अवैध रूप बनाये गए खनन स्थलों से होने वाले कोयला तस्करी की रोकथाम के लिए विगत दिनों से पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा खनन स्थल के मुहानों को डोजर के माध्यम से मिट्टी पत्थर भरकर बंद करने का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:15 AM (IST)
एसपी ने किया अवैध मुहाने को बंद करने के कार्य का निरीक्षण
एसपी ने किया अवैध मुहाने को बंद करने के कार्य का निरीक्षण

संवादसूत्र, कुजू : सीसीएल की बंद पड़ी खदानों व अवैध रूप बनाये गए खनन स्थलों से होने वाले कोयला तस्करी की रोकथाम के लिए विगत दिनों से पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा खनन स्थल के मुहानों को डोजर के माध्यम से मिट्टी पत्थर भरकर बंद करने का कार्य किया गया। इसका निरीक्षण करने गुरुवार को एसपी प्रभात कुमार उक्त स्थल गए। पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा किये कार्य पर संतुष्टि जाहिर किया।

chat bot
आपका साथी