वेस्ट बोकारो मे मना खान सुरक्षा सप्ताह, कर्मचारियों ने किया नाटक मंचन

62वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2019 (रांची-कोडरमा क्षेत्र) समारोह ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 09:42 PM (IST)
वेस्ट बोकारो मे मना खान सुरक्षा सप्ताह, कर्मचारियों ने किया नाटक मंचन
वेस्ट बोकारो मे मना खान सुरक्षा सप्ताह, कर्मचारियों ने किया नाटक मंचन

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): 62वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह-2019  (रांची-कोडरमा क्षेत्र) समारोह  20 से 28 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को क्वाएरी एबी में और बुधवार को क्वाएरी एसई में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। मौके पर मंगलवार को क्वाएरी एबी में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह सीसीएल कथारा कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफ़सिर तपन कुमार रॉय ने क्वाएरी एबी चीफ़ मयंक शेखर, राकोमसंघ अध्य़क्ष महेश प्रसाद , एचआरएम चीफ़ प्रवीण सिन्हा और निरीक्षण दल के अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षा ध्वज फहरा कर किया।  सामूहिक सुरक्षा प्रतिज्ञा के बाद समारोह में  कर्मचारियों द्वारा  सुरक्षा से जुड़े गीत और नाटक भी प्रस्तुत किए गए जिसे सभी ने सराहा।  अतिथियों ने इस अवसर पर सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों और वेंडर पार्टनर्स के कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया। बुधवार को क्वाएरी एसई मे आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सह डाइरेक्टर, इलैक्ट्रिकल, डीजीएमएस,रांची के आनंद अग्रवाल ने सीसीएल के बी एंड के एरिया के प्रोजेक्ट ऑफ़सिर महेश पासी ने समारोह का शुभारंभ टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के जीएम मनीष मिश्रा, ऑपरेशंस चीफ़ साहबजी कुचरू, क्वायरी एसई के चीफ़ अनुराग दीक्षित, राकोमसंघ अध्य़क्ष महेश प्रसाद और निरीक्षण दल के अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षा ध्वज फहरा कर किया।  सुरक्षा प्रतिज्ञा लेने के बाद निरीक्षण दल ने खदान और विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। मौके पर सीबी के चीफ़ बीवी सुधीर कुमार, ची़फ, इंजीनियरिग सर्विसे•ा के चीफ़ काजल होता, हेड क्वायरी एबी कुणाल शरण, क्वायरी एसई के हेड ऑपरेशन संजय कुमार, क्वायरी एबी के हेड मेंटेनेंस सोमनाथ लहीरी, हेड से़फ्टी कौशिक गाइन, सहित टाटा स्टील के अन्य अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी