रावण के साथ अहंकार, आतंकवाद व बुराइयों का करें दहन : चंद्रप्रकाश

रामगढ़ में सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति की ओर से मंगलवार की शाम स्थानीय बाजार टांड स्थित जिला मैदान में रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 08:24 PM (IST)
रावण के साथ अहंकार, आतंकवाद व बुराइयों का करें दहन : चंद्रप्रकाश
रावण के साथ अहंकार, आतंकवाद व बुराइयों का करें दहन : चंद्रप्रकाश

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति की ओर से मंगलवार की शाम स्थानीय बाजार टांड स्थित जिला मैदान में रावण दहन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संदीप सिंह, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर व समिति अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी व नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो उपस्थित हुए। झमाझम बारिश के बीच रावण दहन कार्यक्रम किया गया। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि अनैतिक कार्यों के कारण ही रावण का दहन किया जाता है। विजयादशमी का पर्व नैतिकता और सदाचार का पर्व है। उन्होंने कहा कि देश के सामने कई प्रकार की चुनौतियां हैं। इसका निरावरण धैर्य और साहस के साथ करने की जरूरत है। हम सब मिलकर रावण के पुतले के साथ अपना अहंकार, आतंकवाद और अन्य बुराइयों का भी दहन करें। समारोह को उपायुक्त संदीप सिंह ने संबोधित करते हुए सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। समारोह का संचालन समिति के सचिव महावीर अग्रवाल ने किया। समारोह में मुख्य रूप से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार, मेजर सार्जेंट मंसू गोप, महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरुआ, समिति के कोषाध्यक्ष राजेश गोयनका, संरक्षक संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, उपाध्यक्ष गंगा भगत, रविन्द्र सिंह छाबरड़ा ,धर्मेंद्र साव भोपाली, सहसचिव दिनेश शर्मा, दिनेश महतो, अभिमन्यू कुशवाहा, पिकू चौधरी, अनुज मित्तल, राकेश गुप्ता, किशोर कुमार, बबलू मोदी, बीरू सिंह, कैलाश रजक, पप्पू जस्सल, धीरज साव, विभन सिंह, विक्की कुमार, आनंद कुशवाहा, कर्मजीत सिंह, मनीष गोयल, पंकज वर्णवाल, संतोष कुमार, मुन्ना प्रसाद, इंद्रपाल, उत्तम पासवान, दीपू गुप्ता, दीपक साव, संदीप महतो व लालू शर्मा आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी