बीस सूत्री अध्यक्ष ने अपने आवास में ही करा ली डीप बोरिग

रामगढ़ चितरपुर बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सांसद मद से पारित डीप बोरिग की योजना को अपने आवासीय परिसर में ही क्रियान्वित करवा लिया। इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त से लिखित रूप में की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 10:11 PM (IST)
बीस सूत्री अध्यक्ष ने अपने आवास में ही करा ली डीप बोरिग
बीस सूत्री अध्यक्ष ने अपने आवास में ही करा ली डीप बोरिग

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : चितरपुर बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सांसद मद से पारित डीप बोरिग की योजना को अपने आवासीय परिसर में ही क्रियान्वित करवा लिया। इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त से लिखित रूप में की है। शिकायत में सुरेश प्रसाद, खेदन प्रसाद, सहदेव कुमार, राजेंद्र सोनार, किशोरी प्रसाद, अजय कुमार दांगी, सुरेश महतो, विजय प्रसाद, विकास कुमार, मदन साहु, विक्की कुमार आदि लोगों ने कहा है कि सोनार मुहल्ला, चितरपुर उत्तरी पंचायत निवासी चितरपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश प्रसाद वर्मा पिता सुखदेव प्रसाद ने सांसद मद से कराने के लिए योजनाओं की सूची क्रम संख्या दस व योजना संख्या 05/2018-19 में सोनार मुहल्ला मनसा मंदिर, सुखदेव प्रजापति के घर के पास डीप बोरिग का कार्य पारित है। जबकि सुखदेव प्रजापति उस मुहल्ले में कोई नहीं हैं। केवल सुखदेव प्रसाद हैं जो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष के पिता हैं और नाम की समानता एवं अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए श्री वर्मा ने अपने आवास में ही बोरिग करवा लिया। यहां तक कि योजना को लेकर कब ग्राम सभा हुई इसकी भी जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं है। सांसद मद से डीप बोरिग का प्रावधान निश्चित रूप से मुहल्ले के निवासियों के लिए है, इसका सार्वजनिक इस्तेमाल हो सके। लेकिन किसी के आवासीय परिसर में बोरिग होने से स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं है। बीस सूत्री अध्यक्ष के पिता सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी हैं। पत्र की प्रतिलिपि सूबे के मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद, सांसद प्रतिनिधि व प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी