अक्षर धाम मंदिर की तर्ज पर बनेगा दुर्गा पूजा पंडाल

फोटो 02- अक्षर धाम के प्रारूप संवाद सूत्र बरकाकाना (रामगढ़) क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। सभी पूजा पूजा समितियों द्वारा पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले में सबसे अधिक लोगों की भीड़ उमड़ने वाले नयानगर(घुटूवा) बरकाकाना स्थित पूजा पंडाल में इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बार यहां विश्व विख्यात अक्षर धाम मंदिर के प्रारूप में पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल तैयार करने के लिए कोलकता से आए कारीगरों द्वारा अक्षर धाम मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल तैयार करने में लग गए हैं। इस संबंध में पूजा समिति के लोगों ने बताया कि सात लाख 21 हजार रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। आकर्षक विद्युत सज्जा में दो लाख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 09:28 PM (IST)
अक्षर धाम मंदिर की तर्ज पर बनेगा दुर्गा पूजा पंडाल
अक्षर धाम मंदिर की तर्ज पर बनेगा दुर्गा पूजा पंडाल

संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़) : क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। सभी पूजा समितियां पंडाल बनाने का काम शुरू कर दी हैं। जिले में सबसे अधिक लोगों की भीड़ उमड़ने वाले नयानगर(घुटूवा) बरकाकाना स्थित पूजा पंडाल में इस बार भी भव्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बार यहां विश्व विख्यात अक्षर धाम मंदिर के प्रारूप में पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल तैयार करने के लिए कोलकता से आए कारीगरों द्वारा अक्षर धाम मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल तैयार करने में लग गए हैं। इस संबंध में पूजा समिति के लोगों ने बताया कि सात लाख 21 हजार रुपये की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। आकर्षक विद्युत सज्जा में दो लाख 81 हजार रुपये, मां दुर्गे की प्रतिमा में एक लाख 21 हजार रुपये से पूजा को भव्य रूप दिया जाएगा। बरकाकाना के पूजा पंडाल पूरे रामगढ़ जिले में नया नगर बरकाकाना के दुर्गा पूजा आर्कषक का केन्द्र होता है। यहां पूजा के दौरान हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है। पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के विभिन्न तरह के झूले की व्यवस्था की जाती है। यहां पूजा के दौरान देर रात तक भक्तों द्वारा माता रानी का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। यहां के पूजा पंडाल में मेला भी लगता है। जहां झूला व विभिन्न तरह के व्यंजनों का आनंद लेने लोग सपरिवार आते हैं।

chat bot
आपका साथी