मजदूरों की समस्याओं को लेकर की वार्ता

कुजू : सीसीएल तोपा रेस्ट हाउस में आशा आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ मजदूरों की समस्याओं को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:51 PM (IST)
मजदूरों की समस्याओं को लेकर की वार्ता
मजदूरों की समस्याओं को लेकर की वार्ता

कुजू : सीसीएल तोपा रेस्ट हाउस में आशा आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ मजदूरों की समस्याओं को लेकर रविवार को वार्ता हुई। वार्ता में कंपनी की ओर से कहा गया कि जब नया टेंडर आएगा और चालू होगा तब कमेटी द्वारा जिनका नाम रखने के लिए दिया जाएगा उनको रखेंगे। 15 अक्टूबर को आशा आउटसोर्सिंग कंपनी ने तीन हजार रूपए मजदूरों को एडवांश के रूप में देगी। जब काम चालू होगा तब उस समय वेतन से कटौती कर लिया जाएगा। बताया गया कि जब मजदूरों के बीच सहमति बनेगी तभी काम चालू होगा। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ रंजय सिन्हा, एसके दत्ता, कमिटि की ओर से धनेश्वर मांझी, राजेश्वर गंझू, रामभजन लाल महतो, प्रशासन की ओर से कुजू ओपी प्रभारी शिवशंकर जमादार सहित मुमताज अंसारी, राजेश महतो, हैदर अंसारी, विनोद कुमार गंझू, नरेश करमाली, महताब अंसारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी