बरकाकाना स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियान

बरकाकाना : बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत शनिवार को स्वच्छत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:17 PM (IST)
बरकाकाना स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियान
बरकाकाना स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियान

बरकाकाना : बरकाकाना रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली कि हम सभी अपने अपने घर व अगल-बगल में गंदगी नहीं फैलने देंगे। वहीं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देगें और लोगों को जागरूक करेंगे। इस अभियान में मुख्य रूप से बरकाकाना यातायात प्रबंधक अंजय तिवारी के नेतृत्व में रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई की एवं यात्रियों से निवेदन किया कि अपने स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखें। वहीं क्रू लॉवी में गार्ड एवं चालक द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत डीटीएम ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है, स्वच्छ भारत बनाना है। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से डॉ. ए सोरेन, स्टेशन प्रबंधक पीके गंगुली, एच आई पवन कुमार, टीआई बंटी सहाय, बीवेक कुमार, अमरजीत तिर्की, आर आर जोन्को, प्रकाश प्रसाद ,दीपू बारूवा, के के मधुकर, डीएस पाठक, डीपी राउत, मुकेश कुमार, के पी महतों, के के कुमार, विवेक कुमार, पासवान, सहीत कई रेल कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी