कोतो पंचायत में विकास कार्य करेगा पीवीयूएनएल

कोतो पंचायत में सात की संख्या में विकास कार्यों को अंजाम देगा पीवीय।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:23 AM (IST)
कोतो पंचायत में विकास कार्य करेगा पीवीयूएनएल
कोतो पंचायत में विकास कार्य करेगा पीवीयूएनएल

संवाद सूत्र पतरातू (रामगढ़) कोतो पंचायत में सात की संख्या में विकास कार्यों को अंजाम देगा पीवीयुएनएल। इसके विषय में पीपीयूएनएल द्वारा एक पत्र कोतो पंचायत की मुखिया निधि सिंह को प्राप्त हुई है। इसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत समिमि केसाथ बैठक में कोतो पंचायत में विकास कार्य सीएसआर मद से कराने का अनुरोध किया गया था। पीवीयुएनएल कार्य कराने के लिए तैयार है। इसके तहत कोतो के मस्जिद कालोनी के कब्रिस्तार की चारदिवारी व श्मशान शेड का निर्माण, कोतो के मुंडा टोला में श्मशान का चारदिवारी व श्मशान शेड का निर्माण, ग्राम डाड़ीडीह के पुरनापानी में श्मशान शेड का निर्माण, कोतो के काली मंदीर परिसर में विवाह मंडप का निर्माण, पीटीपीएस कॉलेज से कब्रिस्तान तक पीसीसी पथ का निर्माण, कोतो के बोन टोला से शाहीटांड़ तक पीसीसी पथ का निर्माण और मस्जिद कालोनी में पुलिया का निर्माण कार्य शामिल है। पीवीयुएनएल के इस निर्णय से मुखिया निधि सिंह, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी जयप्रकाश सिंह सहित वहां के सभी वार्ड सदस्य व गणमान्य लोगों में खुशी की लहर है।

chat bot
आपका साथी