प्रतियोगिता में भाग लेने से ही बढ़ती है प्रतिस्पद्र्धा : डीईओ

संवाद सहयोगी,रामगढ़ : गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को कला उत्सव, बैंड प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित की गई। इसमें जिलाभर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अपनी टीम के साथ बैंड बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही देशभक्ति की धुन पर पांव थिरकाने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजाराम साह, पतरातू बीइओ सुलोचना कुमारी, एडीपीओ कृष्णा ¨सह, एपीओ नवलकिशोर वर्मा, अर्चना कुमारी का स्वागत आयोजकों ने पुष्प् गुच्छ देकर किया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:01 PM (IST)
प्रतियोगिता में भाग लेने से ही बढ़ती है प्रतिस्पद्र्धा : डीईओ
प्रतियोगिता में भाग लेने से ही बढ़ती है प्रतिस्पद्र्धा : डीईओ

रामगढ़ : गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को कला उत्सव, बैंड प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित की गई। इसमें जिलाभर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अपनी टीम के साथ बैंड बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही देशभक्ति की धुन पर पांव थिरकाने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजाराम साह, पतरातू बीइओ सुलोचना कुमारी, एडीपीओ कृष्णा ¨सह, एपीओ नवलकिशोर वर्मा, अर्चना कुमारी का स्वागत आयोजकों ने पुष्प् गुच्छ देकर किया। स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। अतिथियों ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान डीइओ मीना कुमारी राय ने कहा कि बच्चों को हमेशा प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। क्योंकि प्रतियोगिता में भाग लेने से ही प्रतिस्पद्र्धा बढ़ती है। कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं भरी होती हैं जरूरत होती हैं उसे दिशा दिखाने की। बाद में विभिन्न स्कूलों से बच्चों ने आकर्षक ड्रेस में बैंड के साथ प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुति पर सभी ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। मंच संचालन सुमित्र कुमारी ने किया। निर्णायक मंडली में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ¨सह, राजकुमार, श्याम किशोर महतो, सुवर्णा बालू, एलीना बेग, प्रियवंदा चंदेल, त¨जदर कौर, डॉ. सविता सिन्हा, रजनीकांत, शांतनु दास गुप्ता, डॉ. संगीता रानी, कौशल्या कुमारी, राधा प्रसाद, संगीता कुमारी, अनुज खत्री, रेणु कुमारी, वासमती, भारती प्रकाश, सुचित्रा ¨लडा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

--------

इन स्कूलों के बच्चों ने पाया स्थान बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामगढ़ कस्तूरबा की राधिया ग्रुप, द्वितीय श्रृती कुमारी ग्रुप केजीवीभी पतरातू, तृतीय रीना कुमारी ग्रुप मांडू ने स्थान पाया। जबकि बालक ग्रुप में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय ने स्थान पाया। जबकि गायन में प्रथम जिन्नत प्रवीण, द्वितीय केजीवीभी रामगढ़ की अमृता कुमारी, तृतीय केजीवीभी मांडू की ऊषा कुमारी, नृत्य में प्रथम कोयरी टोला के राहुल कुमार, द्वितीय बड़कीपोना के निर्मित कुमार, तृतीय रजरप्पा की सपना कुमारी, चांदनी कुमारी पतरातू, चित्रकला में प्रथम गोला के सूरज कुमार, द्वितीय रामगढ़ के वैभव कुमार, तृतीय स्थान डीएवी बरकाकाना के नवनीत कुमार ने पाया। सभी चयनित प्रथम स्थान पाने वाली टीम व प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी