बेटी को दहेज में कार नही संस्कार देकर करें विदा : रत्नेश जी महाराज

विश्रामपुर : रेहला के डंडिला खुर्द में चल रहे प्रवचन के सांतवे दिन कथा वाचक रामानुजाचार्य रत्नेश जी महाराज ने भगवान राम के पांच बाल लीलाओं का वर्णन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 05:52 PM (IST)
बेटी को दहेज में कार नही संस्कार देकर करें विदा : रत्नेश जी महाराज
बेटी को दहेज में कार नही संस्कार देकर करें विदा : रत्नेश जी महाराज

विश्रामपुर : रेहला के डंडिला खुर्द में चल रहे प्रवचन के सांतवे दिन कथा वाचक रामानुजाचार्य रत्नेश जी महाराज ने भगवान राम के पांच बाल लीलाओं का वर्णन किया। कहा कि भगवान राम ने बाल लीला,विवाह लीला,वन लीला,रण लीला व राज्य लीला के माधयम से मानव जाति को बहुत कुछ सिखाया है। आज लोग उनके लीलाओं का 10 प्रतिशत भी अनुसरण करें तो जीवन धन्य हो जाएगा। आचार्य रत्नेश ने राम-सीता विवाह के बाद मां जानकी के की विदायी का ऐसा चित्र खींचा कि पंडाल में बैठे सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई। कहा कि जब जानकी जी मिथिला से अयोध्या अपने ससुराल जा रही थी तो मिथिला नरेश ने अपनी बेटी जानकी को संस्कार देकर भेजा। आज लोग अपनी बेटी को लाखों का दहेज के साथ कार दे रहे हैं। बावजूद बिटिया का जीवन सुखमय नहीं हो रहा है। इस लिए बेटी को दहेज में कार नहीं संस्कार देकर विदा करें। कहा कि आईना सच दिखता है,लेकिन लोग खुद सच देखना नही चाहते। प्रवचन के दौरान राम वनवास व भगवान के कई लीलाओं की आकर्षक झांकी निकाली गई। कथा के जीवंत चरित्र-चित्रण व आकषर्क झांकी के कारण डंडिला खुर्द के प्रवचन पंडाल में श्रोताओं व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला,प्रो नंदलाल शुक्ला,वरीय भाजपा नेता डा बीपी शुक्ला,प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,समाजसेवी राजेश चौबे,भजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष विवेक शुक्ला,राजेश शुक्ला, सुशील शुक्ला, रासबिहारी शुक्ला, लाल बाबू शुक्ला,आलोक शुक्ला,यमुना प्रसाद शुक्ला,रंगलाल शुक्ला,राजीव पांडेय,अखिलेश गुप्ता,नवीन पांडेय,शिवलाल शुक्ला,मिथलेश चौबे,उमाकांत पांडेय,सुजीत शुक्ला, भोला,मदन शुक्ला,आशीष गर्ग,मनोज चौबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी