कोरोना महामारी में पंचायतों को सरकार से नहीं मिला कोई सहयोग : मुखिया

गोला प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मगनपुर मुखिया दयानन्द ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 09:46 PM (IST)
कोरोना महामारी में पंचायतों को सरकार से नहीं मिला कोई सहयोग : मुखिया
कोरोना महामारी में पंचायतों को सरकार से नहीं मिला कोई सहयोग : मुखिया

संवाद सूत्र, गोला : गोला प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मगनपुर मुखिया दयानन्द प्रसाद ने की। बैठक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पंचायतों को राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। संघ ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना योद्धा के रूप में जिस प्रकार पुलिस,स्वास्थ्य कर्मी एवं पत्रकार कार्य कर रहें है,ठीक उसी प्रकार अपने-अपने पंचायतों में मुखिया भी इससे निपटने के लिए दिन रात लगे हैं। लेकिन सरकर द्वारा अभी तक पंचायतों को एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई है। इससे कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है। लोगों में गलत संदेश जाने के कारण रोज मुखियाओं को खरी खोटी सुनना पड़ता है। ऐसे में कार्य करना मुश्किल हो गया है। लोगों तक यह संदेश जाना चाहिए कि अभी तक पंचायतों को इससे निपटने के लिए कोई राशि नही भेजी गई है। बताया गया कि प्रशासन के द्वारा ही मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर एवं अन्य तरह के कार्य किये गए है। खाने-पीने का इंतजाम भी प्रशासन ने ही किया है। जबकि लोगों के मन में भ्रम है कि पंचायतों से यह कार्य हो रहे है। तीन वर्ष पूर्व आपदा प्रबंधन के खाता में प्रति पंचायत 10 हजार रुपये भेजा गया था। जिसका चावल खरीद कर गरीब व बेसहारों के बीच वितरण किया गया है। मौके पर बजरंग कुमार महथा,सुरेश रजक,लखिमनी देवी, सुबाला देवी,सीमा देवी, रायमनी देवी,किरण देवी,रूपा देवी ,सुषमा देवी,विशाल करमाली,कुलदीप साव आदि मुखिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी