वार्ता के बाद ही शुरू होगा रेलीगढ़ा में आउट सोर्सग का कार्य

गिद्दी (रामगढ़) : रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शनिवार को गिद्दी साइ¨डग स्थित कार्यालय में हुई। इसमें मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू व शंकर बेदिया उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:58 PM (IST)
वार्ता के बाद ही शुरू होगा रेलीगढ़ा में आउट सोर्सग का कार्य
वार्ता के बाद ही शुरू होगा रेलीगढ़ा में आउट सोर्सग का कार्य

गिद्दी (रामगढ़) : रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शनिवार को गिद्दी साइ¨डग स्थित कार्यालय में हुई। इसमें मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू व शंकर बेदिया उपस्थित थे। बैठक में नेताओं ने कहा कि रेलीगढ़ा परियोजना खुलने के दौरान अधिग्रहित की गई जमीन के बदले विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था अभी तक नहीं हुआ है। मोर्चा ने प्रदर्शन के माध्यम से कई बार रेलीगढ़ा प्रबंधन को अवगत कराया है। परंतु प्रबंधन की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। साथ ही विस्थापितों के रोजगार के लिए भी कोई पहल नहीं होने के कारण विस्थापित रोजगार के लिए भटक रहे हैं। जबकि प्रबंधन बीना मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास दिए बिना उक्त जमीन पर आउट सोíसंग का कार्य शुरू करने की प्रक्रिया कर रही है। नेताओं ने कहा कि प्रबंधन जबतक रैयतो से आउट सोíसंग को लेकर वार्ता नहीं करती है। तबतक रेलीगढ़ा में आउटसोíसंग कार्य चालू नहीं होने दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मुखिया नरेश बेदिया व संचालन बहादुर मुर्मू ने किया है। मौके परआशीष करमाली, पप्पू ¨सह, बालकृष्ण गंझू, मंटू मांझी, गुलेश्वर महली, श्जि्ञवनाथ गंझू, बासुदेव गंझू, अजय महली, गोपाल बेदिया, शेराज रैन, हसन रैन, फारूक रैन, मिन्हाज रैन, सहनवाज, राजेंद्र बेदिया, लालमोहन बेदिया, विनोद महतो, अजय बेदिया, सुरेश बेदिया, दीपक सोरेन, दीपक महली, रतिलाल हांसदा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

---

chat bot
आपका साथी