झारखंड से एक छटाक भी कोयला नहीं जाएगा बाहर : मेहता

संवाद सहयोगी रामगढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 05:08 AM (IST)
झारखंड से एक छटाक भी कोयला नहीं जाएगा बाहर : मेहता
झारखंड से एक छटाक भी कोयला नहीं जाएगा बाहर : मेहता

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सहायक सचिव महेन्द्र पाठक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कोल इंडिया ने जमीन के बदले नौकरी नहीं देने का निर्णय लिया है। अगर किसानों को जमीन के बदले नौकरी नहीं दी जाएगी तो झारखंड से एक छटाक भी कोयला बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। मेहता ने कहा देश में 37 प्रतिशत कोयला झारखंड ही देता है, केंद्र की सरकार राज्य में कई कोल ब्लॉक निजी हाथों में सौंप चुकी है और आगे भी सौंपने जा रही है। पहले से भी संचालित खदानों को भी बंद करने कि साजिश हो रही है। निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए और अपने फायदे के लिए किसानों पर कहर ढ़ाने की कोशिश, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि राज्य के अंदर वामदलों एवं सामाजिक संगठनों को मिलाकर केंद्र सरकार की नई नीतियों के विरोध में वृहद आंदोलन चलाएगी और झारखंड में एक भी कोल ब्लॉक उतरने नहीं दिया जाएगा। पहले से भी जो कोयला खदानें चल रही है उसका भी उत्पादन और डिस्पैच को बंद किया जाएगा । केंद्र की सरकार किसानों पर लगातार हमला कर रही है। ओने-पौने भाव में पहले भी किसानों की जमीन ले ली गई। नौकरी देने के नाम पर टालमटोल का रवैया अपना रही है। इसीलिए केंद्र की जन विरोधी नीतियों के विरोध में पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा और किसी भी कीमत पर एक छटाक भी कोयला झारखंड से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी