मोतिहारी में घटित घटना को लेकर इनौस ने किया प्रतिवाद मार्च

संवाद सहयोगी,रामगढ़ : मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र प्रोफेशर के उपर संघियों द्वारा हमला किए जाने के खिलाफ रविवार को इनौस व ऐपवा कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकालकर जमकर विरोध किया। सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से झंडा, बैनर व तख्ती हाथों में लेकर जुलूस की शक्ल में मुख्य पथ होते हुए न्यू बस स्टैंड तक नाराबाजी करते हुए गए। वापस उसी मार्ग से सुभाष चौक पहुंचकर सभा आयोजित की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 08:01 PM (IST)
मोतिहारी में घटित घटना को लेकर इनौस ने किया प्रतिवाद मार्च
मोतिहारी में घटित घटना को लेकर इनौस ने किया प्रतिवाद मार्च

रामगढ़ : मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र प्रोफेसर के उपर संघियों द्वारा हमला किए जाने के खिलाफ रविवार को इनौस व एपवा कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकालकर जमकर विरोध किया। सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से झंडा, बैनर व तख्ती हाथों में लेकर जुलूस की शक्ल में मुख्य पथ होते हुए न्यू बस स्टैंड तक नारेबाजी करते हुए गए। वापस उसी मार्ग से सुभाष चौक पहुंचकर सभा आयोजित की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज के प्रोफेशर संजय कुमार के उपर संधियों के द्वारा जानलेवा हमला बोला गया था। यहां तक की उन्हें ¨जदा जलाने का प्रयास किया गया था। कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षक में संधियों के द्वारा लगातार देशद्रोही कार्य किए जा रहे है। कहा कि पिछले नौ अगस्त 2018 को भारत के संविधान की प्रतिया जलाई गई। भाजपा के खिलाफ बोलने वाले लोगों की हत्या कर दी जा रही है। इसी का नतीजा हैं मोतिहारी की घटना। कहा कि घटना की इनौस और एपवा कड़ी शब्दों में ¨नदा करती है। इस दौरान इनौस के प्रदेश सचिव अमल घोष, ऐपवा जिला सचिव सुरपति देवी, कांति देवी, झूमा घोषाल, पार्वती देवी, लालमोहन मुंडा, जयवीर हंसदा, राम¨सह मांझी, देवकीनंदन बेदिया, नरेश बड़ाइक, सरयू बेदिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी