घाटी में जल्द चौड़ीकरण का कार्य पूरा करे एनएचएआई : आजसू

आजसू जिला कमेटी ने चुटुपालू घाटी क्षेत्र में लगातार हो रही ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 10:12 PM (IST)
घाटी में जल्द चौड़ीकरण का कार्य पूरा करे एनएचएआई : आजसू
घाटी में जल्द चौड़ीकरण का कार्य पूरा करे एनएचएआई : आजसू

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आजसू जिला कमेटी ने चुटुपालू घाटी क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सीधे तौर पर एनएचएआई को जवाबेदह माना है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली व सचिव नीरज मंडल ने कहा कि जब तक सड़क ठीक न हो जाए, तब तक टॉल प्लाजा में भी गाड़ियों से शुल्क वसूली पर रोक लगाई जाए। आजसू जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेताद्वय ने कहा कि चूट्टुपालु घाटी में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसमें अब तक सैकड़ों लोग असमय मौत के मुंह में समा गए। आम लोग भी चूटूटपालू घाटी की जगह मौत की घाटी कहने लगे हैं। शनिवार को आजसू का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपेगा। इसमें चुटूपालु घाटी में दुर्घटना के कारण हो रही सैकड़ों मौत में एनएचआई की भूमिका, इसके जिम्मेदार कौन-कौन हैं, घाटी में चल रहा चौड़ीकरण का कार्य कब तक पूरा होगा, टॉल प्लाजा में गाड़ियों से ली जा रही शुल्क पर तब तक रोक रोक लगाई जाए जब तक घाटी की सड़क सुधर न जाए और इससे दुर्घटनाएं कम हों, जिला प्रशासन एनएचआई की बैठक में आजसू पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दल, पत्रकार को भी शामिल करे। मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव, नगर सचिव नीरज मंडल के अलावा जिला उपाध्यक्ष संजय बनर्जी, ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक साहू, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, जिला सह सचिव संजय रावत, नगर उपाध्यक्ष लालू शर्मा, युवा नेता प्रभात अग्रवाल, उत्तम सोनी, अमित कुमार, संदीप महतो, अरविद सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी