परिवार को छोड़ पटना की प्रेमिका रामगढ़ के प्रेमी संग भागी, पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा

पटना के सुल्तागंज थाना पुलिस ने रविवार की शाम को रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से शहर के रानीबागी मुहल्ले से एक युवक व युवती को बरामद किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 11:05 AM (IST)
परिवार को छोड़ पटना की प्रेमिका रामगढ़ के प्रेमी संग भागी, पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा
परिवार को छोड़ पटना की प्रेमिका रामगढ़ के प्रेमी संग भागी, पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा
रामगढ़, जासं। पटना के सुल्तागंज थाना पुलिस ने रविवार की शाम को रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से शहर के रानीबागी मुहल्ले से एक युवक व युवती को बरामद किया है। युवती के अपहरण करने के मामले में सुल्तागंज थाना कांड संख्या 221/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले को लेकर रविवार को सुल्तानगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ रामगढ़ थाना पहुंचे।

यहां रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से अपह्त युवती को रानीबागी मुहल्ले से बरामद किया गया। इस संबंध में सुल्तागंज थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता ने महावीर उर्फ बजरंगी नामक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस युवती के बरामदगी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली थी कि युवक-युवती दोनों रामगढ़ के रानीबागी मुहल्ले में एक किराए के मकान में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी