कुजू में कोयला व्यवसायियों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

फोटो 13: श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग। फोटो 14- मौन धारण करते व्यवसायी। संवाद सूत्र, कुजू : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को लेकर सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर कुजू में कोयला व्यवसायियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। राजेंद्र उर्फ पप्पू ¨सह की ट्रांसपोर्ट के समक्ष व्यवसायियों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश ¨सह ने शहीद परिवारों के प्रति संवेदनाओं व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई से पूरा देश मर्माहत है। पाकिस्तान को इस बार मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सरकार ने देश विरोधी ताकतों के विरूद्ध कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरीय नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने आतंकी घटना की ¨नदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों व इन्हें संरक्षण देने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:29 PM (IST)
कुजू में कोयला व्यवसायियों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
कुजू में कोयला व्यवसायियों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, कुजू : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को लेकर सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर कुजू में कोयला व्यवसायियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। राजेंद्र उर्फ पप्पू ¨सह की ट्रांसपोर्ट के समक्ष व्यवसायियों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश ¨सह ने शहीद परिवारों के प्रति संवेदनाओं व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई से पूरा देश मर्माहत है। पाकिस्तान को इस बार मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सरकार ने देश विरोधी ताकतों के विरूद्ध कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरीय नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने आतंकी घटना की ¨नदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों व इन्हें संरक्षण देने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। तभी पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा। बाद में व्यवसायियों ने रैली निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगाए। इस दौरान काशीनाथ महतो, मनोज अग्रवाल, जेके शर्मा, महेश बढ़ेरा, जगदीश प्रसाद मेहता, रामकुमार गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, मुखिया अशोक कुमार, मनीष कुमार, हेमंत ¨सह, सुनील बंसल, गणेश तिवारी, सुरेश गोयल, विनोद गर्ग, सुधान ¨सह, धर्मराज राम, उमेशचंद्र पटेल, कल्याण कुमार पांडेय, मो. इस्लाम, मोहसिन खान, प्रवीण मेहता, श्रवण ¨सह, राजेश साहू, त्रिपुरारी ¨सह, नारायण तिवारी, दिलीप शर्मा, इनामुल रैन, तपेश्वर केशरी, उमेश केशरी, रघुनंदन केशरी, राजदेव मेहता, राजकुमार राणा, रामकुमार प्रसाद, निर्मल सिन्हा, हरिलाल गुप्ता, धर्मेंद्र सिन्हा, भास्कर ¨सह, रंजीत केशरी सहित बड़ी संख्या में कोयला व्यवसायी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी