किला मंदिर में दस दिवसीय महायज्ञ आज से

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शिवाजी रोड स्थित बांके बिहारी किला मंदिर के प्रांगण में 53वां श्री शतचंडी एवं श्री राम चरित्र मानस नवाह पारायण महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को श्री गणेश पूजन के साथ होगा। महायज्ञ लेकर मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई है। महायज्ञ को लेकर पुजारी मुरारी मोहन शर्मा ने भव्य तरीके से यज्ञ मंडप को सजाया है। महायज्ञ में 11 विद्वान पंडित महायज्ञ के आचार्य, कर्मकांड बैदिक और ज्योतिषाचार्य पंडित गो¨वद बल्लभ शास्त्री के नेतृत्व में चंडी एवं मानस का पाठ निरंतर करेंगे। प्रतिदिन प्रात: काल श्री गणेश पूजन सहित अन्य देवी देवताओं का विधि-विधान से पूजन होगा। चंडी का पाठ प्रात: नौ बजे से लेकर अपराह्न बारह बजे तक होगा। इसके बाद नवाह परायण का पाठ किया जाएगा। शाम पांच बजे आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। महायज्ञ की परिक्रमा एवं पूजन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण पहुंचें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:00 PM (IST)
किला मंदिर में दस दिवसीय महायज्ञ आज से
किला मंदिर में दस दिवसीय महायज्ञ आज से

रामगढ़ : शिवाजी रोड स्थित बांके बिहारी किला मंदिर के प्रांगण में 53वां श्री शतचंडी एवं श्री राम चरित्र मानस नवाह पारायण महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को श्री गणेश पूजन के साथ होगा। महायज्ञ लेकर मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई है। महायज्ञ को लेकर पुजारी मुरारी मोहन शर्मा ने भव्य तरीके से यज्ञ मंडप को सजाया है। महायज्ञ में 11 विद्वान पंडित महायज्ञ के आचार्य, कर्मकांड वैदिक और ज्योतिषाचार्य पंडित गो¨वद बल्लभ शास्त्री के नेतृत्व में चंडी एवं मानस का पाठ निरंतर करेंगे। प्रतिदिन प्रात: काल श्री गणेश पूजन सहित अन्य देवी देवताओं का विधि-विधान से पूजन होगा। चंडी का पाठ प्रात: नौ बजे से लेकर अपराह्न बारह बजे तक होगा। इसके बाद नवाह परायण का पाठ किया जाएगा। शाम पांच बजे आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। महायज्ञ की परिक्रमा एवं पूजन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण पहुंचेंगे। महायज्ञ का समापन 23 नवंबर को हवन, महाआरती एवं अटूट भंडारा होगी। बाद महायज्ञ की पूर्णाहूति कर महायज्ञ का समापन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी